अमृत कलश

Tuesday, August 2, 2011

पहेलियाँ

पहेलियाँ बूझो तो जाने :-

(१)

पेट कटे मीठा फल खाओ

शीश कटे रघुवर गुण गाओ

पैर कटे तो काट गिराओ

बच्चों मेरा नाम बताओ |

(२)

बालापन में है हनुमान सा

यौवन है जलता मसान सा

और बुढापा थका हुआ सा

शीश लाज से झुका हुआ सा |

किरण

3 comments:

  1. १-- आराम

    २ -- सोच कर आती हूँ :):)

    ReplyDelete
  2. संगीता जी से सहमत हूँ ! पहली पहेली का उत्तर 'आराम' ही होना चाहिये ! और दूसरी का शायद 'सूरज' है ! जो सुबह बलवान लगता है ! दिन चढ़ने पर अत्यंत प्रखर हो जाता है और शाम होते होते उसका तेज कम हो जाता है और वह थका हुआ पस्त दिखाई देता है ! बढ़िया पहेलियाँ हैं ! बचपन की हर शाम याद आती है इनके साथ !

    ReplyDelete
  3. संगीता जी ,और साधना पहेलियों के उत्तर खोजने के लिए आभार |
    आशा

    ReplyDelete